गोंडा, अप्रैल 9 -- गोण्डा, संवाददाता। ब्लॉक मुजेहना की ग्राम पंचायत मूसापुर में पक्की सड़क से मनोरमा नदी तक कराए जा रहे मिट्टी पटाई कार्य में गड़बड़ी पाए जाने पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गड़बड़ी की गहराई से जांच के लिए उपायुक्त उद्योग और अधिशासी अभियंता नलकूप खंड की दो सदस्यीय कमेटी गठित की है। डीएम ने समिति को 7 दिन के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं। यह मामला विकासखंड मुजेहना की ग्राम पंचायत मूसापुर का है। जहां मनरेगा के तहत पक्की सड़क से मनोरमा नदी तक मिट्टी पटाई का कार्य कराया जा रहा था। जांच में खुलासा हुआ कि कार्य स्थल पर तकनीकी खामियों का सहारा लेकर फर्जी हाजिरी बनाई गई और एक ही व्यक्ति की फोटो को अलग-अलग स्थानों पर अपलोड कर उपस्थिति दर्शाई गई।...