देवरिया, जनवरी 30 -- देवरिया, निज संवाददाता। एक ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत बने आधा दर्जन सड़कों में धांधली की शिकायत की जांच लखनऊ के उपायुक्त मनरेगा करेंगे। उनके द्वारा 30 व 31 जनवरी को कार्य स्थल पर पहुंच जांच किया जायेगा। इसके लिए खण्ड विकास अधिकारी गौरी बाजार, संबंधित अधिकारी, कर्मचारी, अवर अभियंता को शिकायत से संबंधित अभिलेखों के साथ उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के करनपुर पचफेड़ा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अलकेन्द्र राव ने शपथ पत्र के साथ गौरी बाजार विकास खण्ड के बर्दगोनिया ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत बनी आधा दर्जन सड़कों में धांधली की शिकायत 20 नवंबर-24 को आयुक्त ग्राम्य विकास लखनऊ से किया। इसमें वित्तीय वर्ष 2021-22 में सोनमती देवी पत्नी सत्यनारायण व मेनका देवी पत्नी कपिलदेव व पदमी देवी पतनी...