संभल, जून 27 -- विकासखंड पवांसा के गांव छछैरा के ग्रामीणों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री को पत्र भेजा। जिसमें उन्होंने कहा कि गांव में मनरेगा के तहत लगभग एक सप्ताह से मिट्टी डालने का काम चल रहा है। इस कार्य में केवल चार से पांच मजदूर द्वारा ही कार्य कराया जा रहा है, लेकिन इनके पास मनरेगा मजदूरों की कुल 53 नामो की सूची है। जिनकी उपस्थिति शायद दर्ज की जा रही है। सूची में नाम दर्ज के अतिरिक्त भी कुछ नाबालिग मिट्टी डालने का काम कर रहे हैं। जबकि कुछ लोग गांव से बाहर शहरों में लोग रह रहे हैं, लेकिन उनकी उपस्थिति दर्ज करवाकर उनकी श्रम मजदूरी की धनराशि को आहिरत कर सरकारी राजस्व का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने मजदूरों को मौके पर बुलाकर उनकी जांच कर कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान छत्रपाल सिंह, धर्मेन्द्र, कल्लू, भूरा, अनीस, मोनू, रामकिशोर आदि मौ...