दरभंगा, अगस्त 11 -- गौड़ाबौराम। प्रमंडलीय आयुक्त कौशल किशोर ने बिरौल अनुमंडल क्षेत्र में मनरेगा योजना मद की राशि की कथित रूप से गबन करने की जांच के लिए त्रिसदस्यीय जांच टीम का गठन किया है। जांच टीम में लोक शिकायत निवारण अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता, बिरौल के एलआरडीसी तथा ग्रामीण कार्य विभाग बेनीपुर कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता पीसी झा को शामिल किया गया है। आयुक्त कार्यालय के आरडीओ की ओर से जारी आदेश के अनुसार त्रिसदस्यीय जांच टीम का संयोजक एसडीपीजीआरओ राजेश को बनाया गया है। जांच टीम को 10 दिनों के भीतर अपने मंतव्यों के साथ जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया है। त्रिसदस्यीय जांच टीम के संयोजक सह बिरौल के लोक शिकायत निवारण अधिकारी आरके गुप्ता ने बताया कि जांच की तिथि मुकर्रर करने के लिए सभी सदस्यों की संयुक्त बैठक 12 अगस्त को बुलाई ग...