भभुआ, सितम्बर 21 -- पेज चार की खबर मनरेगा में गैवियन लगाने में अनियमितता की शिकायत पौधों की सुरक्षा के लिए गाड़े जा रहे गैवियन में चौदह की जगह दस लगा रहे बांस की पट्टी बक्सर सांसद ने केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री से की है मनरेगा योजना में गड़बड़ी की शिकायत भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर जिले में मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में अनियमितता की शिकायत रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मनरेगा योजना के तहत पंचायतों में पौधरोपण किया जा रहा है। पौधों की सुरक्षा के लिए विभाग के माध्यम पौधे के पास बांस का गैवियन लगाया जा रहा है। गैवियन में 14 की जगह मात्र 10 ही बांस की पट्टी लगाई जा रही है। जिससे लोग गैवियन की गुणवत्ता व विभागीय अफसरों की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं। ग्रामीण संतोष कुमार, महेन्द्र सिंह, राजेश प्रजापति, सुरेन्द्र सिंह व रामाशंकर तिव...