मोतिहारी, अगस्त 1 -- मोतिहारी, हिप्र.। पंचायतों में वर्ष 2020-21 व 2021-22 में पशु शेड निर्माण कार्य में भारी गड़बड़ी की गयी है। जिला स्तरीय दल से जांच करायी गयी जांच के दौरान अनियमितता पायी गयी तो नौ 557255 रुपये जुर्माना के तौर पर वसूली का निर्देश दिया गया। पंचायत रोजगार सेवक राजेश कुमार को चयन मुक्त किया गया। डीडीसी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि मनरेगा के कार्यो में अनियमितता सहन नहीं होगी। हरसिद्धि के मानिकपुर पंचायत के पूर्व पंचायत रोजगार सेवक राजेश कुमार से 139313 वसूलने के साथ उन्हें चयनमुक्त कर दिया गया। हरसिद्धि के पूर्व लेखापाल शाहजाद अली 27862, तकनीकी सहायक दिग्विजय कुमार से 111451, कनीय अभियंता जितेन्द्र कुमार से तीन वर्ष तक वार्षिक वृद्धि पर रोक के साथ 111451 रुपये जुर्माना , मानिकपुर के पूर्व मुखिया से 111451, पूर्व कार्यक्रम ...