फतेहपुर, नवम्बर 16 -- फतेहपुर। मनरेगा के कामों में गड़बड़ी पर शासन स्तर पर हुई जांच के बाद दोषी पाये जाने पर सीडीओ ने शासन के निर्देश पर अमौली ब्लाक के गंगौली ग्राम पंचायत के तत्कालीन ग्राम प्रधान, सचिव और तकनीकी सहायक से कुल पांच लाख 22 हजार रुपये की रिकवरी के आदेश जारी किये हैं। गंगौली ग्राम पंचायत में साल 2011-12 से साल 2020 तक मनरेगा के तहत हुए कामों में गड़बड़ी किये जाने की शिकायत करीब छह माह पूर्व जहानाबाद विधायक राजेंद्र पटेल ने शासन में थी। जिस पर विकास आयुक्त प्रयागराज मंडल के निर्देश पर मंडल स्तर पर गठित टीएसी टीम ने जांच की। जांच के दौरान तीन कामों में गड़बड़ी पाई गई थी। जिस पर जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट बनाकर तत्कालीन ग्राम प्रधान, सचिव और तकनीकी सहायक (टीए ) को बराबर का दोषी मानते हुए इनसे काम के नाम पर निकाली गई धनराशि को बराब...