बस्ती, अक्टूबर 5 -- बस्ती, निज संवाददाता। बहादुरपुर क्षेत्र के पोखरनी गांव निवासी सुरेश श्रीवास्तव ने मनरेगा में धांधली की जांच की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर दूसरे दिन भी अनशन जारी रखा। अनशन के दौरान सुरेश ने कहा कि गांव दक्षिण स्थित तालाब में जेशीबी से तटबंध का कार्य कराया गया है। ऑनलाइन चेक किया गया तो पता चला कि इस ग्राम पंचायत के सभी तालाबों पिछली बार की तुलना में दुगुना धन खर्च किया गया है। इसी तरह संविदा कर्मचारी के नाम पर 52 दिन की हाजिरी लगाकर मास्टर रोल जारी कर दिया। उन्होंने कहा कि जब तक भ्रष्टाचार की जांच नही होगी तब तक अनशन जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...