लखीमपुरखीरी, जनवरी 30 -- लखीमपुर। सीडीओ अभिषेक कुमार ने गुरुवार को बेहजम ब्लॉक के गौरिया गांव में मनरेगा से चल रहे काम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई कमियां मिलने पर टीए का मानदेय व सचिव का वेतन रोकने का निर्देश दिया। वहीं महिला मेट की फिर ट्रेनिंग कराने और फिर भी काम ठीक होने पर हटाने का निर्देश दिया। बेहजम के गौरिया गांव में मनरेगा से चल रहे काम का औचक निरीक्षण किया। सीडीओ के साथ उपायुक्त स्वतः रोजगार विपिन चौधरी, बीडीओ बेहजम भी मौजूद रहे। गौरिया में होलिका दहन स्थल से विशम्भर के खेत तक भूमि विकास कार्य चल रहा था। सीडीओ ने बताया कि मौके पर महिला मेट उपस्थिति थी लेकिन एनएमएमएस के बारे में जानकारी नहीं दे सकी। मेट के पास मस्टर रोल भी नहीं था। मस्टर रोल में 29 व 30 जनवरी की उपस्थिति दर्ज नही की गई थी। मेट ने बताया कि तकनीकी समस्या क...