चक्रधरपुर, दिसम्बर 12 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कांचन मुखर्जी ने मनरेगा योजना को लेकर बैठक की। बैठक में सभी कर्मियों को निर्देश दिया गया कि सभी पंचायतों में मनरेगा जॉब कार्डधारियों का ई-केवाईसी के माध्यम से 15 दिसंबर तक 70 फीसदी नवनीकरण कराना हैं। सिंचाई कुआं में अभी काम करने का सबसे अच्छा मौसम हैं। इसलिए सभी सिंचाई कूप का निर्माण आरंभ करते हुए जल्द से जल्द योजना को पूर्ण कराएं। मनरेगा में कार्यरत महिला मजदूरों की संख्या को 60 फीसदी करने का निर्देश दिया गया। सभी पंचायत में प्रतिदिन डेढ़ सौ मजदूरों और सभी गांव में पांच योजना संचालिन करना हैं। पुरानी योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण कराते हुए एमआईएस में बंद करने को कहा। मनरेगा जॉब कार्डधारियों को अधिक से अधिक संख्या में 100 द...