किशनगंज, मई 20 -- किशनगंज । हिन्दुस्तान प्रतिनिधि दिघलबैंक में मनरेगा कार्यालय में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर के नाम से जॉब कार्ड बना कर मजदूरी भुगतान में फर्जीवाड़ा के खेल का खुलासा हुआ है। इधर, पूरे मामले में डीआरडीए निदेशक ने जांच के आदेश दिये हैं। वहीं पूरे मामले की शिकायत जिला मुख्यालय तक पहुंचने के बाद दिघलबैंक मनरेगा पीओ डैमेज कंट्रोल में जुट गये है। साथ ही कार्रवाई से बचने-बचाने के लिए पीओ श्यामदेव द्वारा आननफानन में कार्यालय में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा भुगतान की गयी राशि विभाग के खाते में सोमवार को जमा करवा दी गयी ताकि जांच व कार्रवाई से बचा जा सके। मिली जानकारी अनुसार दिघलबैंक प्रखंड में मनरेगा कार्यालय में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर दीपू कुमार दास के नाम से जॉब कार्ड बना कर बिना मजदूरी किये ही उसे 3920 रुपये का भुगतान कर दिय...