बरेली, नवम्बर 7 -- बरेली। धान की फसल कटने के बाद मनरेगा में कार्य करने वाले मजदूरों की संख्या में इजाफा हुआ है। मगर, आलमपुर, दमखोदा और बिथरी ब्लॉक में स्थिति नहीं सुधर रही है। इसके चलते उपायुक्त श्रम व रोजगार हसीब अंसारी ने तीनों ब्लॉक के बीडीओ को नोटिस जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि शासन स्तर पर लगातार मानव दिवसों की समीक्षा की जा रही है। इसके बाद भी जिले में तीन ब्लॉक की प्रगति खराब है। इसलिए तीनों ब्लॉक के बीडीओ को नोटिस जारी कर दिया गया है। उन्हें ग्राम पंचायतों में मनरेगा में कार्य शुरू कराते हुए और उन कार्यों में अधिक से अधिक श्रमिक लगाते हुए अधिक से अधिक मानव दिवस सृजित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त मनरेगा के अन्य पैरामीटर पर भी प्रगति करने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...