महाराजगंज, जनवरी 20 -- परतावल, हिन्दुस्तान संवाद। मनरेगा योजना में ऑनलाइन हाजिरी को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। परतावल ब्लाक में रविवार को जहां 17 गांवों की ऑनलाइन हाजिरी अपडेट की गई थी, वहीं सोमवार को सुबह 3 बजकर 46 मिनट तक सिर्फ पांच गांवों की ही हाजिरी पोर्टल पर दर्ज दिखी। जबकि शाम होते-होते यही संख्या 17 गांव या मस्टररोल के हिसाब से उससे अधिक तक भी पहुंच जाती है। सूत्रों के अनुसार सुबह के समय अधिकांश कार्यस्थलों पर मजदूर मौजूद नहीं होते। ऐसे में यदि ऑनलाइन हाजिरी समय पर अपडेट कर दिया जाए तो अधिकारी या आमजन पोर्टल पर स्थिति देखकर मौके पर जांच के लिए पहुंच सकते हैं। इसी से बचने के लिए कई गांवों में हाजिरी जानबूझकर शाम के समय अपडेट की जाती है। ग्रामीणों के अनुसार शाम को हाजिरी अपडेट करने का फायदा यह होता है कि मौके पर मजद...