लातेहार, जून 3 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में वित्तीय वर्ष 2024 -25 की मनरेगा योजनाओं की हुई सोशल ऑडिट में भारी गड़बड़ी पकड़ाई है। उस ऑडिट की सोमवार को हुई पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में ऑडिटर टीम ने मनरेगा योजनाओं की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसमे ज्यूरी सदस्यों के द्वारा कई कर्मियो पर इसके लिए जुर्माना लगाया है। खुरा पंचायत सचिवालय में मनरेगा योजनाओं की ऑडिट की पंचायत स्तरीय जनसुनवाई हुई। ऑडिटर टीम ने 21 विभिन्न योजना के ग्राम सभा की छाया प्रति अभिलेख में नही संलग्न करने की रिपोर्ट पेश की। ज्यूरी सदस्य उपप्रमुख बिरेन्द्र जायसवाल, अवधेश मेहरा आदि सदस्यों ने सम्बंधित कर्मियों को दोषी पाते हुए प्रति योजना सौ -सौ रुपये जुर्माना लगाया । वहीं 31 योजना स्थल पर योजना बोर्ड नही लगाने पर कर्मियों पर प्रति योजना 15 -15 रुपये अर्थदंड लगाया गया और तीन दिनों...