किशनगंज, मई 21 -- किशनगंज । हिन्दुस्तान प्रतिनिधि किशनगंज जिले के मनरेगा योजनाओं में एक बार फिर भ्रष्टाचार का जिन्न बाहर निकल आया है। इस बार आरोप जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के वरीय लेखा पदाधिकारी सह प्रभारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) दीपक कुमार साहा पर लगे हैं। इनके खिलाफ मनरेगा योजनाओं में जांच के नाम पर अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगाये गये हैं। शिकायत के बाद डीएम के आदेश पर तीन सदस्यीय जांच टीम गठित किया गया। टीम में जिला भूअर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, जिला योजना पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह, वरीय कोषागार पदाधिकारी नौशाल आलम को शामिल किया गया। इधर, डीएम द्वारा दो दो बार पत्र भेजने व डीडीसी द्वारा स्मार पत्र के बाद भी टीम में शामिल अधिकारियों को अब तक जांच की फुर्सत नहीं मिली है। डीडीसी ने जांच टीम में शामिल पदाधिकारियों को भेजे स्मार ...