मधुबनी, फरवरी 26 -- मधुबनी, निसं। मनरेगा योजनाओं में अनियमितता की शिकायतों पर हो रही जांच में लापरवाही को लेकर मनरेगा लोकपाल जगदेव भिंडवार ने सख्त रुख अपनाया है। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (पीओ) राजनगर और मधवापुर को निर्देश दिया है कि वे संबंधित योजनाओं की मूल संचिकाएं और अन्य अभिलेख 27 फरवरी तक जांच के लिए प्रस्तुत करें। अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा डीएम और उच्च अधिकारियों से की जाएगी। शिकायत में गड़बड़ियों के गंभीर आरोप : राजनगर के सुगना उतरी पंचायत की मनरेगा योजनाओं में अनियमितता को लेकर मो. रियाज अख्तर ने शिकायत दर्ज कराई थी। लोकपाल ने 21 फरवरी तक संबंधित दस्तावेज जमा करने का निर्देश दिया था, अभी तक आवश्यक अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए गए हैं। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए लोकपाल ने एक बार फिर 27 फरवरी की अंतिम तिथि तय की है। इसी तरह...