कन्नौज, अक्टूबर 13 -- कन्नौज। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में अनियमितता व भ्रष्टाचार की शिकायतों पर अब त्वरित कार्रवाई की जा रही है। शासन ने इस दिशा में गंभीरता दिखाते हुए जिला स्तर पर लोकपाल की तैनाती कर दी है। मार्च 2024 में लोकपाल के रूप में जितेंद्र नाथ अवस्थी को नियुक्त किया गया। इसके बाद से अब तक करीब 18 माह में कुल 18 शिकायतें सामने आईं, जिनमें से दो मामलों में आर्थिक रिकवरी की गई है, जबकि अन्य पर विभागीय पत्राचार के जरिए कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। लोकपाल जितेंद्र नाथ अवस्थी ने बताया कि पहले लोकपाल की तैनाती मंडल स्तर पर होती थी, जिससे आम ग्रामीणों के लिए शिकायत दर्ज कराना मुश्किल हो जाता था। अब जिला स्तर पर लोकपाल की नियुक्ति से लोगों की पहुंच आसान हुई है। उन्होंने बताया कि अधिकांश शिकायतें जॉब...