लखीमपुरखीरी, मई 29 -- गोला गोकर्णनाथ। मनरेगा मजदूर मिस्त्री महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि संतोष कुमार शर्मा ने प्रदेश सरकार से पिछड़े वर्ग के लिए दो महत्वपूर्ण मांगें रखते हुए संयुक्त निदेशक, पिछड़ा वर्ग विकास विभाग विकास शर्मा को ज्ञापन सौंपा। महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार पिछड़ी जातियों की कन्याओं की शादी के लिए 20,000 की आर्थिक सहायता देती है, जो मौजूदा महंगाई के दौर में बेहद अपर्याप्त है। उन्होंने मांग रखी कि इस राशि को बढ़ाकर 60,000 किया जाए ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के माता-पिता अपनी बेटियों की शादी सम्मानपूर्वक कर सकें। दूसरी मांग के तहत ऋषि संतोष शर्मा ने यह भी कहा कि पूर्व में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय के माध्यम से बीमारियों के इलाज के लिए 5,000 की सहायता दी ...