टिहरी, सितम्बर 23 -- जाखणीधार ब्लाक के पूर्व कनिष्ठ उप प्रमुख साहब सिंह कुमांई ने डीएम टिहरी को प्रेषित ज्ञापन में प्रतापनगर, टिहरी व घनसाली विधानसभओं में बंदर, लंगूरों को पकड़ने व सुअरों के वध करने सम्बंध में मांग की। उन्होंने कहा कि बंदर, लंगूरों व सूअरों के कारण आम लोगों की फसलें जहां चौपट हो रही है, वहीं इनके उत्पात से आम लोगों को खासी परेशानियों का सामना आये दिन करना पड़ रहा है। ज्ञापन में डीएम को बताया गया है कि इन तीनों विधानसभाओं में बंदरों व लंगूरों का समूह एकत्र होकर फसलों व फलदार पेड़ों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। बंदरों के कारण आये दिन स्कूल जाने वाले छात्रों व आवाजाही करने वाले लोगों पर हमले किये जा रहे हैं। बंदरों का बधियाकरण कर इनकी आबादी को प्राथमिकता से रोका जाय। लंगूरों पर भी नियंत्रण किया जाय। जंगली सुअर भी लगातार ग्...