रांची, सितम्बर 18 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू के चमराटोली गांव में बुधवार को मनरेगा मद से निर्मित खेल मैदान का विधिवत उद्घाटन मुखिया ज्योति ढोडराय ने किया। इस दौरान चमराटोली गांव के पुरुष और महिला वर्ग के बीच मैत्री फुटबॉल मैच का भी आयोजन किया गया। जिनके बीच मुखिया द्वारा जर्सी और फुटबॉल का भी वितरण किया गया। इस दौरान मुखिया ने कहा कि सरकार द्वारा युवा और खेलकूद को लेकर कई कार्यक्रम चलाएं जा रहे हैं। मनरेगा के माध्यम से भी कई गांवों में मैदान निर्माण कार्य कराया गया है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को रंग रूप देने में और आसानी होगी। हम सभी सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर उनके द्वारा चलाए जा रहे अभियान को सार्थक करें। वहीं गांव में मैदान बनने से खिलाड़ियों में काफी खुशी नजर आई। पूर्व में गांव में मैदान नहीं रहने के कारण ...