आगरा, दिसम्बर 8 -- सिढ़पुरा ब्लाक में मनरेगा योजना में मैटेरियल के भुगतान में अनियमतिता मिलने पर लेखाकार सोरन सिंह के वित्तीय अधिकारी शासन ने सीज कर दिए हैं। उनके डोंगल को भी राज्य स्तर डिलीट कर दिया है। सिढ़पुरा ब्लाक के प्रधानों ने मनरेगा मैटेरियल की खरीद में मनमानी व अनियमितता की जांच किए जाने की मांग की थी। शासन द्वारा इस मामले में जांच कमेटी गठित करते हुए लखनऊ मंडल से संयुक्त विकास आयुक्त प्रियंबदा यादव को जांच अधिकारी नामित किया गया था। जिसकी जांच प्रियंबदा यादव द्वारा की गई और जांच में लेखाकार सोरन सिंह द्वारा मनरेगा के शासनादेश के नियम पहले आओ व पहले पाओं के बजाए पिक एंड चूज किया गया। जिसके बाद जांच में प्रथम द्रष्टया दोषी पाते हुए जांच अधिकारी ने रिपोर्ट शासन को प्रेषित कर दी। शासन स्तर से लेखाकार सोरन सिंह के वित्तीय अधिकार सीज ...