बिहारशरीफ, अक्टूबर 12 -- मनरेगा मजदूर 31 तक कराएं ई-केवाईसी, वरना अटक सकता है मेहनताना तीन लाख मनरेगा मजदूरों ने नही करायी केवाईसी, मजदूरी को झेलनी होगी फजीहत डीपीओ ने कहा-मनरेगा कार्यालय में 31 अक्टूबर तक हरहाल में जमा कराएं दस्तावेज जिले में 3,17,978 सक्रिय मजदूरों में महज 7,781 ने ही कराया ई-केवाईसी सरमेरा प्रखंड में 10, कतरीसराय में 13, तो करायपरसुराय में महज 14 मजदूरों ने कराया केवाईसी केवाईसी के लिए मजदूरों का आधार कार्ड, जॉब कार्ड व बैंक पासबुक अनिवार्य फोटो : मनरेगा मजदूर : मनरेगा कार्यालय में ई-केवाईसी कराते मजदूर। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ/अस्थावां, हिन्दुस्तान संवाददाता। मनरेगा के तहत कार्यरत मजदूरों को हर हाल में 31 अक्टूबर तक ई-केवाईसी कराना होगा। अन्यथा, मजदूरों की खून-पसीना से कमायी गयी मजदूरी मिलने में परेशानी झेलनी पड़ सकती ह...