गिरडीह, जून 18 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सरकार द्वारा विद्यालय में मध्याह्न भोजन बनानेवाली रसोइया, सहिया, जल सहिया एवं किसान मित्र को मनरेगा मजदूर से भी कम मजदूरी मानदेय के रूप में देने के विरोध में झंडा मैदान में मंगलवार को धरना और शहर में प्रदर्शन किया गया। यह धरना-प्रदर्शन किसान जनता पार्टी रसोइया सहयोगी मंच, सहिया सहयोगी मंच, जल सहिया सहयोगी मंच और किसान मित्र सहयोगी मंच ने किया। झंडा मैदान में धरना देने के बाद तख्ती बैनर के साथ किजपा के लोगों ने शहर में प्रदर्शन किया। मौके पर रसोईया सहयोगी मंच की अध्यक्षा खुशबू देवी ने कहा कि सरकारी कर्मियों को सरकार एक दिन का जितना वेतन देती है, उतना वेतन रसोइया, सहिया, जल सहिया और किसान मित्र को एक महीना में भी नहीं मिलता है। इसलिए सरकार द्वारा किए जा रहे इस शोषण के खिलाफ अब शोषित वर्गों को एकजुट होकर...