लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 7 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। मनरेगा मजदूर मिस्त्री महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्वकर्मा समाज के नेता ऋषि संतोष कुमार शर्मा ने लखनऊ स्थित इंद्र भवन में पिछड़ी वर्ग कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक विकास शर्मा से भेंट कर पिछड़ी जातियों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान संयुक्त निदेशक ने बताया कि संतोष शर्मा के ज्ञापन पर कार्रवाई करते हुए शादी अनुदान राशि को शीघ्र ही 60 हजार रुपये किए जाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है। उसके बाद संतोष कुमार शर्मा ने लखनऊ स्थित 135 वर्ष पुराने पौराणिक भगवान विश्वकर्मा मंदिर में आयोजित श्री ककुहास पांचाल ब्राह्मण सभा के चुनाव में सहभागिता की। मकबूलगंज, लखनऊ में संपन्न इस चुनाव में उन्होंने मतदान भी किया। संतोष शर्मा ने बताया कि पूरे देश से श्रद्धालु भगवान विश्वकर्मा के दर्शन...