सुल्तानपुर, अप्रैल 30 -- भदैंया, संवाददाता स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र में मनरेगा योजना मनमानी की भेंट चढ़ गई है। फर्जीवाडा करके लाखों-लाख रूपये का भुगतान किया जा रहा है। कागजों में मजदूर और धरातल पर जेसीबी से काम हो रहा है। इसका ताजा उदाहरण बुधवार को सरैया अम्बर ग्राम पंचायत में देखने को मिला। दिनदहाड़े जेसीबी लगाकर चकरोड का निर्माण कराया जा रहा है। बतातें चलें कि भदैंया ब्लॉक क्षेत्र के सरैया अम्बर ग्राम पंचायत की सिवान में स्थित एक चकरोड अस्तित्वविहीन हो चुका है। उक्त चकरोड को अस्तित्व में लाने के लिए ग्राम प्रधान ने बुधवार को निर्माण शुरू करवाया था। मनरेगा योजना की गाइडलाइन को धता बताते हुए ग्राम प्रधान ने जेसीबी से दिनदहाडे़ चकरोड पर काम लगवा दिया। मामले की ग्रामीणों ने अधिकारियों की। इस बावत बीडीओ भदैंया देवनायक सिंह से बात की गई तो उन्हो...