फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 22 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के सभी सक्रिय मजदूरों को अपने जीवित होने का सबूत देना होगा। इसके लिए ईकेवाईसी करायी जायेगी और इस पर काम भी शुरू कर दिया गया है। यह व्यवस्था सरकारी पेंशनरों की तर्ज पर शुरू करायी गयी है।इसका मकसद मनरेगा कार्यो में हो रहे फर्जीबाड़े पर रोक लगाना है। जनपद में मनरेगा के कार्यौ में अक्सर गोलमाल के मामले प्रकाश में आते रहे हैं। मजदूरों की हाजिरी को लेकर जो गोलमाल अभी तक होता रहा है उस पर अंकुश लगाने की पूरी तैयारी की जा रही है। जाबकार्ड धारक सक्रिय मजदूरों की ईकेवाईसी नेशनल मोबाइल मानीटरिंग सिस्टम और आधार फेस प्रमाणीकरण एप के जरिए होगी। मजदूरों का इसी एप के माध्यम से अपने जीवित होने का प्रमाण पत्र साइट पर अपलोड किया जाएगा। कार्यस्...