मिर्जापुर, फरवरी 14 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। जिगना क्षेत्र के काशी सरपती गांव की दलित बस्ती में शुक्रवार को मनरेगा मजदूरों ने लेबर कार्ड बनाए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। मजदूरों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद उनकी मांगों को अनसुना किया जा रहा है, जिससे उन्हें श्रमिक कल्याण योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। प्रदर्शन में शामिल महिला मजदूरों ने डीएम को ई-मेल के माध्यम से पत्रक भेजकर लेबर कार्ड बनाने की अपील की। उन्होंने मांग की कि श्रम विभाग की ओर से गांव में शिविर लगाकर लेबर कार्ड बनाए जाएं, ताकि मजदूरों को किसी तरह की परेशानी न हो। मजदूरों का कहना है कि श्रम पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करना उनके लिए मुश्किल हो रहा है। इस संबंध में सहायक श्रमायुक्त सुविज्ञ सिंह ने बताया कि श्रमिक अपना ऑनलाइन आवेदन कॉमन सर्विस सेंटर ...