बिहारशरीफ, दिसम्बर 4 -- बरसात में 4 माह बंद रहा कच्चा काम, अब ई-केवाईसी का लफड़ा 3.18 लाख हैं मजदूर, मजदूरी व मटेरियल का भुगतान भी लंबित बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। मनरेगा मजदूरों को पांच माह से अधिक समय से काम नहीं मिल रहा है। बरसात को लेकर चार माह तक 15 जून से 15 अक्टूबर तक कच्चा काम बंद रहा। कुछ स्थानों पर पौधरोपण का काम हुआ। इसमें महज एक फीसदी मजदूरों को ही काम मिला। बरसात की निर्धारित अवधि बीत जाने के बाद अब ई-केवाईसी का लफड़ा चल रहा है। ई-केवाईसी क्लियर होने के बाद ही मनरेगा से कार्य सुचारू हो पायेंगे। इधर, मजदूरी व मटेरियल मद में भुगतान लंबित रहने से भी काम पर असर पड़ रहा है। जिले के 3.18 लाख मनरेगा मजदूरों में से अब तक एक लाख 51 हजार मजदूरों ने ही ई-केवाईसी कराया है। जो कार्डधारियों का 45 प्रतिशत है। डीपीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि ई...