सुपौल, जून 3 -- छह महीने से मनरेगा मजदूरों को नहीं किया गया है भुगतान परिवार का भरण-पोषण के लिए पलायन करने लगे हैं मजदूर वीरपुर, एक संवाददाता। बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा मजदूरों को ससमय मजदूरी भुगतान नहीं होने से इस योजना से मजदूरों का मोहभंग होता दिख रहा है। मजदूर परिवार का पेट पालने एवं घर का चूल्हा जलाये रखने के लिए दूर देश को पलायन कर रहे हैं। बसंतपुर प्रखंड में मनरेगा मजदूरों की मजदूरी भुगतान छह माह से भी अधिक समय से बकाया है। मजदूर ससमय मजदूरी भुगतान नहीं होने के कारण हताश हैं और अपने परिवार का पेट भरने के लिए दूर देश को पलायन कर रहे हैं। मनरेगा योजना अंतर्गत सौ दिनों की गारंटी रोजगार देने की घोषणा से मजदूर उत्साहित थे। उनको अपने घर के पास ही काम मिलने की खुशी थी, लेकिन मजदूरी भुगतान में की जा रही विलंब से उनका इस योजना से मो...