देवघर, मार्च 3 -- चितरा,प्रतिनिधि। पलमा पंचायत में मनरेगा योजना में काम करने वाले मनरेगा मजदूरों को पिछले दो माह से मनरेगा मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। जिससे मजदूरों के समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है। इस संबंध में मनरेगा मजदूर रंजीत टुडू, जीतन टुडू, शिवलाल मुर्मू, हरधन मुर्मू, पंचम किस्कू, सहदेव किस्कू, विधनी देवी, काजल देवी, उत्तम मल्लिक, अंकलेश महतो, चमेली देवी ने कहा कि हम सभी मनरेगा योजना के तहत आबुआ आवास, सिंचाई कूप निर्माण, पशुधन आवास, डोभा निर्माण आदि योजनाओं के लिए काम किए। लेकिन पिछले दो माह से विभाग की ओर से मनरेगा योजना का मजदूरी भुगतान नहीं किया गया है। इससे हम मजदूरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि विभागीय अधिकारियों से हम सभी मजदूर मांग करते हैं कि अविलंब मनरेगा मजदूरी का भुगतान किया जाए। वहीं...