उत्तरकाशी, मई 1 -- स्वीप कार्यक्रम के तहत ''मजबूत लोकतंत्र-सबकी भागीदारी'' के तत्वावधान में गुरुवार को बग्याल गांव मे अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर श्रमिकों को मतदान जागरूकता हेतु मनरेगा जाबकार्ड धारक श्रमिकों के साथ एक चौपाल का आयोजन किया गया। इस मौके पर बीडीओ डॉ. अमित ममगाईं ने उन्हें मतदाता शपथ दिलाई व हस्ताक्षर अभियान के साथ शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया। बीडीओ ममगाईं ने श्रमिक मतदाता चौपाल में अपनी बात रखते हुए कहा कि लोकतंत्र में गरीब हो या अमीर सभी को वोट देने का बराबर अधिकार है। इसलिए सभी निर्वाचनों में अधिक से अधिक लोग मतदान करने अवश्य जायें इससे लोकतंत्र को मजबूत बनाया जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम अपने अधिकार को जब तक प्रयोग नहीं करेंगे तब तक हमें मजबूती प्रदान नहीं होगी। अपने अधिकार को प्रयोग करते हुए हम एक मज...