लातेहार, जून 15 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के खुरा पंचायत अंतर्गत बभनडीह के विनोद शर्मा की जमीन में मनरेगा से बिरसा सिंचाई संवर्धन मिशन के तहत कूप का बिना निर्माण कार्य शुरु हुए मजदूरो के फर्जी तरीके से मास्टर रौल जमा कर राशि की निकासी की गई है। इस कुआं निर्माण कार्य मे राशि निकासी के बारे में पता लगाने के बाद यह मामला सामने आया है। लाभुक विनोद शर्मा भी कुआं का निर्माण शुरू नहीं होने की बात कही है। बताया जाता है कि फर्जी तरीके से किसी मास्टर रौल में नौ तो किसी मे दस और दो मजदूरो के द्वारा कुआं में काम करने का उल्लेख करने की बात कही गई है। लगभग सभी मजदूरो के करीब छह-छह दिन बिना निर्माण कार्य के उस कुआं में काम करने का फर्जी कार्य दिवस भी दिखाया गया है। इस बारे में विभाग को पता चल भी गया है, लेकिन अब तक क्या कार्रवाई हुई, इस बारे में स्...