संतकबीरनगर, जनवरी 22 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में मनरेगा में मजदूरों की फर्जी हाजिरी पर रोक लगाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए सभी मजदूरों की ई-केवाईसी की जानी है। प्रदेश स्तर पर ई-केवाईसी करने की प्रगति में जिला पिछड़ा गया है। जिसकी वजह से विभाग सख्त हो गया है। सीडीओ ने सभी बीडीओ और एपीओ को शत प्रतिशत मजदूरों की ई-केवाईसी कराने की एक सप्ताह की मोहलत दी है,अन्यथा की दशा में उनका उत्तरदायित्व तय करके कार्रवाई प्रस्तावित कर दी जाएगी। मनरेगा में मजदूरों की हाजिरी नेशनल मोबाइल मॉनीटिरंग सिस्टम से होता है। इसमें ऐसी शिकायतें अक्सर रहती है कि मस्टर रोल जारी वाले मजदूर की जगह पर दूसरे मजदूर की फोटो खींच कर अपलोड करके फर्जी हाजिरी दर्शायी जाती है। वास्तविक मजदूर की अनुपस्थिति में फर्जी हाजिरी पर रोक लगाने की शासन ने रणनीति...