गौरीगंज, सितम्बर 27 -- अमेठी,संवाददाता । मनरेगा मजदूरों की ई-केवाईसी में जिले के छह ब्लाक कोई रुचि नहीं ले रहे हैं। जिसके चलते एक लाख 73 हजार से अधिक मजदूरों के सापेक्ष महज 65 लोगों की नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम ऐप से ई-केवाईसी हो सकी है। जिन मनरेगा मजदूरों की ई-केवाईसी नहीं हुई है उनकी ई-केवाईसी कराने का आदेश दिया गया है। शासन द्वारा सभी मनरेगा श्रमिकों की ई-केवाईसी कराने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग द्वारा दिए गए ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार जिले में कुल 173139 मजदूरों की ई-केवाईसी कराया जाना है। जिसे नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम ऐप के जरिए किया जाएगा। लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक महज 65 मजदूरों की ही ई-केवाईसी हो सकी है। जिसमें भेटुआ, जगदीशपुर, जामो, संग्रामपुर, शाहगढ़ व शुकुल बाजार में जीरो प्रगति है। जबकि अमेठी में 9, बहादुरपुर 18, भादर ...