फतेहपुर, अप्रैल 8 -- फतेहपुर। पिछले चार वर्षो से मनरेगा के मजदूरों का ऊंट के मुंह जीरा की तरह बढ़ता आया है। महंगाई मुताबिक पैसा बढ़ने की उम्मीद पर 15 रूपए की बढ़ोत्तरी से उम्मीदों पर पानी फिर गया है। इसके साथ ही महीनों के बकाए मानदेय से मजदूर अब मजदूरी से आनाकानी कर रहे है। जिले में करीब चार लाख से अधिक जॉब कार्ड धारक है। जिनमें से 1.75 लाख सक्रिय मजदूर है। अभी तक मजदूरों को प्रतिदिन की मजदूरी 237 रुपये के हिसाब से दियाजा रहा था। केंद्र सरकार ने 15 रुपये की बढ़ोत्तरी करते हुए 252 रुपये एक अप्रैल से दिए जाने का ऐलान किया है। जबकि कार्यरत मजदूर साढ़े तीन सौ रुपये की उम्मीद लगाए थे। मानदेय में हुई बढ़ोत्तरी के बाद भी 98 रुपये बढ़ाकर साढ़े तीन सौ रुपये किए जाने की बात कर रहे है। वहीं पिछले चार से पांच माह के बकाए पर भी नाराजगी व्यक्त की और यह...