पटना, अगस्त 30 -- मुखिया महासंघ और पंच-सरपंच संघ ने राज्य के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और उनकी पत्नी बर्फी मीणा का अभिनंदन किया। शनिवार को शहर के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में संघ ने रविवार को अपना कार्यकाल पूरा कर रहे मुख्य सचिव के कार्यों की सराहना की। मौके पर मुख्य सचिव ने कहा कि सरकार पंचायती राज संस्थाओं और एवं ग्राम कचहरी को सशक्त बनाने के लिए प्रतिनिधि संघ की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर रही है। पंचायती राज संस्थाओं की लंबित मांगों का शीघ्र निष्पादन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूरों का रोजगार किसी हाल में बंद नहीं होगा। बकाया राशि के लिए केंद्र सरकार से पहल की जाएगी। पंचायत सरकार भवन एवं विवाह भवन जल्द मुखिया के माध्यम से निर्मित कराए जाएंगे। 15वीं वित्त आयोग की शेष राशि शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी तथा 16वीं वित्त आयोग...