कुशीनगर, मई 1 -- कुशीनगर। मनरेगा मजदूरों को यदि काम होने के 15 दिन के अन्दर मजदूरी का भुगतान नहीं किया जाता है तो सरकार की तरफ से उन्हें भत्ता दिए जाने का प्रावधान है। लेकिन हालत यह है कि सुकरौली ब्लॉक में चार माह पूर्व कार्य कर चुके मजदूरों की 278.30 लाख रुपये मजदूरी का भुगतान अब तक खाते में नहीं पहुंचने से वे काफी निराश हैं। ग्राम प्रधान एवं मनरेगा मजदूर मजदूरी के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। वहीं सामग्री का पिछले तीन वर्ष का लगभग 446.53 लाख रुपये बकाया भुगतान न होने से गांव का विकास प्रभावित हो रहा है। भुगतान न होने से ग्राम प्रधानों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। सुकरौली ब्लॉक में लगभग 18,251 जॉब कार्डधारक हैं। इनमें 12,733 जॉब कार्डधारक सक्रिय हैं। गांव में इन्हें काम मिले, इसके लिए प्रतिवर्ष ग्राम पंचायत द्वारा कार्ययोजना बनाई ज...