जमशेदपुर, सितम्बर 24 -- जमशेदपुर। टाटा स्टील यूटिलिटी एंड सर्विसेज श्रमिक यूनियन और कई असंगठित क्षेत्रों की यूनियनों के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने मंगलवार को झारखंड की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका सिंह पांडेय से रांची में मुलाकात की। रघुनाथ पांडेय ने मंत्री से कहा कि मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों की वर्तमान मजदूरी कम है। इस महंगाई के दौर में उन्हें परिवार का पालन-पोषण करना कठिन हो रहा है। उन्होंने मंत्री से मजदूरी की दर बढ़ाने का आग्रह किया। साथ ही, शहर से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...