मऊ, सितम्बर 9 -- पूराघाट। उत्तर प्रदेश खेत और ग्रामीण मजदूर सभा के नेतृत्व में ग्रामसभा मोहम्मदपुर के मनरेगा मजदूरों ने बकाया मजदूरी के लिए कोपागंज ब्लाक पर सोमवार को प्रदर्शन किया। जुलूस की शक्ल में पहुंचकर बकाया मजदूरी का भुगतान करने को लेकर आवाज बुलंद किया। खंड विकास अधिकारी को तीन सूत्री मांगपत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की। मजदूरों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के जिला संयोजक ओम प्रकाश ने कहा कि ग्रामसभा मोहम्मदपुर में मनरेगा मजदूरों से काम लेकर उनके खाते में पैसा नहीं दिया जा रहा है। किसी दूसरे का मास्टर रोल बनाकर मजदूरों की मजदूरी की लूट की जा रही है। कुछ मजदूरों को पिछले प्रधानी की भी मजदूरी अबतक नहीं दी गई है। मई और जून की भयंकर गर्मी में काम करने के बाद भी मजदूरों को मजदूरी नहीं मिली है। रोजगार सेवक और ...