पाकुड़, नवम्बर 11 -- पाकुड़, हिटी। उपायुक्त मनीष कुमार ने पाकुड़ प्रखंड के नरोत्तमपुर पंचायत भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पंचायत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मनरेगा मजदूरों, बागवानी से जुड़ी महिलाओं एवं सखी मैटों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उपायुक्त मनीष कुमार ने इस अवसर पर कहा कि मनरेगा योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को निर्देश देते हुए कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पूर्ण पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करें, ताकि लाभ वास्तविक पात्रों को ही मिले। उन्होंने यह भी कहा कि मनरेगा में महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाए, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भूमिका और मजबूत हो सके। उपायुक्त ने पंचायत भवन में संचालित कार्यों की विस्तृत ...