सिमडेगा, नवम्बर 29 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिले में मनरेगा योजना के मजदूरी भुगतान प्रक्रिया में हाल बदलाव आया है, जिसके तहत अब मजदूरी और अन्य भुगतान सीधे ट्रेजरी के माध्यम से किया जा रहा है। यह नई ट्रेजरी-आधारित भुगतान प्रणाली जटिल और पेचीदा है, जिससे मजदूरों को समय पर भुगतान नहीं मिल पा रहा है। जिले में यह समस्या व्यापक रूप से देखी जा रही है। समय पर भुगतान नहीं होने के कारण कई मजदूरी भुगतान लंबित है, साथ ही साथ कई योजना भी पूर्ण नहीं हो पा रहा है। मजदूरी भुगतान समय पर नहीं होने के कारण लोगों का मनरेगा के प्रति मोह भंग हो रहा है और ग्रामीण क्षेत्र के लोग रोजगार की तलाश में पलायन करने को मजबूर हैं। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भुगतान प्रक्रिया समय पर नहीं होने के कारण लगभग 8 से 10000 योजना अपूर्ण है साथ ही साथ इस वर्ष लगभग...