जामताड़ा, जुलाई 17 -- मनरेगा बीपीओ करमाटांड़ एवं नाला, पीएम आवास जी के प्रखंड समन्वयक करमाटांड़ एवं जामताड़ा को डीसी ने शोकॉज का दिया निर्देश जामताड़ा, प्रतिनिधि। डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में जिला विकास शाखा (मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, जलछाजन आदि) की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस क्रम में डीसी ने अबुआ आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 23- 24 एवं 24-25 में दिए गए लक्ष्य, स्वीकृति, प्रथम द्वितीय एवं तृतीय किस्त भुगतान, फेल्यर पेमेंट, हाउस कंप्लीशन आदि के संबंध में प्रखंडवार जानकारी ली। उन्होंने लाभुकों के जल्द से जल्द द्वितीय एवं तृतीय किस्त भुगतान का निर्देश दिया। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत किए जा रहे कार्यों के प्रगति, आवास प्लस 2 सर्वे आदि की समीक्षा सहित दिए गए लक्ष्यों को पूर्ण करने सहित कई बिंदुओं पर आवश्यक एवं उचित दि...