बलरामपुर, जनवरी 15 -- बलरामपुर संवाददाता। विकासखंड हरैया सतघरवा में कांग्रेसियों ने मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत जागरूकता जागरण अभियान चलाया। कांग्रेसियों ने प्रधान व मनरेगा मजदूरों को मोदी सरकार के कृतियों को बताया। जिलाध्यक्ष शिवलाल ने कहा कि अब हमें मनरेगा को बचाने के लिए आंदोलन करना पड़ेगा। सरकार चाहती है कि कांग्रेस सरकार की सारी योजनाएं समाप्त हो जाएं। इसलिए वह धीरे-धीरे कांग्रेस सरकार की योजनाओं पर प्रहार कर रही है। पूर्व ब्लाक प्रमुख राज बहादुर यादव ने कहा कि हम गांव से लेकर विधानसभा स्तर तक लड़ाई लड़ेंगे। किसी भी हालत में मनरेगा का नाम बदलने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि सभी मजदूर ग्राम प्रधान व प्रदेश की जनता कांग्रेस नेता राहुल गांधी का केवल साथ दे। हम लोग लड़ाई पूरे तरीके से जीत कर ही मानेंगे। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर तिव...