बुलंदशहर, जनवरी 11 -- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के देशव्यापी "मनरेगा बचाओ संग्राम" अभियान के तहत जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान के नेतृत्व में राजेबाबू पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय उपवास किया। उपवास के माध्यम से कांग्रेस ने मनरेगा को बचाने की लड़ाई गांव-गांव तक ले जाने और जनजागरण अभियान को तेज करने का संकल्प लिया। इस दौरान भाजपा और आरएसएस पर षड्यंत्रपूर्वक मनरेगा को कमजोर कर खत्म करने तथा गरीब-मजदूरों के अधिकारों पर हमला करने का आरोप लगाया गया। जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने कहा कि मनरेगा खैरात नहीं, बल्कि गरीबों और मजदूरों का संवैधानिक अधिकार है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार मनरेगा को कमजोर कर धीरे-धीरे समाप्त करने की साजिश रच रही है। मनरेगा से करोड़ों ग्रामीण परिवारों को आजीविका मि...