अमरोहा, जनवरी 12 -- अमरोहा, संवाददाता। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर मनरेगा बचाओ कार्यक्रम के तहत रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी अमरोहा के पदाधिकरियों द्वारा जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह कटारिया के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की अमरोहा स्थित प्रतिमा के समक्ष मनरेगा को बहाल करने की मांग को लेकर एक दिवसीय सत्याग्रह उपवास किया। जिला अध्यक्ष ओमकार कटारिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम मनरेगा को निरस्त किया है यह अत्यंत चिंताजनक है और यह सुनियोजित साजिश करके यह कदम उठाया है। यह कोई सामान्य प्रक्रिया नहीं है यह ऐतिहासिक अधिकार आधारित जन कानून को कमजोर करने और भारत के सबसे पहचाने जाने वाले कल्याणकारी कानून से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का नाम और मूल्...