पूर्णिया, जनवरी 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) को कमजोर किए जाने के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से मनरेगा बचाओ संघर्ष के तहत एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अंबेडकर प्रतिमा और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के निकट आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र यादव ने की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि मनरेगा देश के करोड़ों गरीब, मजदूर और ग्रामीण परिवारों की रोजी-रोटी की गारंटी है, लेकिन आज मजदूरों को न तो समय पर काम मिल रहा है और न ही महीनों से मजदूरी का भुगतान हो पा रहा है। इससे मजदूर भुखमरी और बेरोजगारी की स्थिति में पहुंच रहा है। उन्होंने मांग की कि सभी मजदूरों को 100 दिन का काम समय पर दिया जाए, लंबित मजदूरी का त...