गंगापार, जनवरी 20 -- बीरकाजी में कांग्रेस पार्टी की ओर से 'मनरेगा बचाओ संग्राम' चौपाल लगी। मुख्य अतिथि गंगापार के जिलाध्यक्ष अशफाक अहमद ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम मनरेगा के तहत गरीब और मजदूर परिवारों को घर के पास 100 दिन का रोजगार मिलता था, जिससे उनके जीवनयापन में स्थिरता बनी रहती थी। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार की ओर से मनरेगा की प्रकृति में बदलाव किए जाने से रोजगार की कानूनी गारंटी कमजोर हुई है। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष निशा सिंह ने किया। इस दौरान विधानसभा प्रभारी देवराज उपाध्याय, विशेष आमंत्रित सदस्य शरद उपाध्याय मुन्ना,महेश त्रिपाठी, परवेज ताहिर, मंजू देवी, सुनीता देवी, सहाना बेगम, पुष्पा चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय, अवधेश चौरसिया, डॉ. अमर सिंह पटेल, मो. फारूक, श्यामजी धुरिया, सद...