कोडरमा, जनवरी 21 -- कोडरमा हमारे प्रतिनिधि। कोडरमा जिला कांग्रेस कमेटी की राजनीतिक मामलों की समिति की प्रथम बैठक कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश रजक की अध्यक्षता में झुमरी तिलैया स्थित साहू धर्मशाला में हुई। बैठक का संचालन नगर अध्यक्ष संजय सेठ ने किया। बैठक में आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर व्यापक चर्चा हुई और पार्टी समर्थित उम्मीदवारों को मजबूती से चुनाव में सहयोग करने पर सहमति बनी। बैठक में मनरेगा बचाओ संग्राम को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए यह तय किया गया कि केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ सभी प्रखंडों, पंचायतों और मंडलों में धरना-प्रदर्शन एवं जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित की जाएंगी। बैठक को संबोधित करते हुए झारखंड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं कोडरमा कांग्रेस प्रभारी राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार मनरेगा को कमजोर करने की साज...