मुजफ्फर नगर, जनवरी 11 -- मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत कांग्रेसियो ने रविवार को कचहरी गेट पर स्थित आंबेडकर प्रतिमा पर एक दिन का उपवास कार्यक्रम किया। इस दौरान क्रांग्रेस नेताओं ने मनरेगा बचाओ संग्राम के प्रति लोगों को जानकारी दी और जागरूक किया। कोर्ट रोड स्थित आंबेडकर की प्रतिमा के पास मनरेगा बचाओ संग्राम के जिला कोऑर्डिनेटर राकेश पुंडीर के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी एकत्रित हुए। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार ने मनरेगा समाप्त कर गरीब मजदूरो से उनका रोजगार समाप्त करने का कार्य किया है। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सरकार ने मनरेगा के द्वारा प्रत्येक परिवार को रोजगार देने का कार्य किया था। राकेश पुंडीर ने बताया कि 12 जनवरी से 29 जनवरी तक जिले के गांव पंचायतों, ब्लॉक एवं विधानसभा स्तर पर इ...