चतरा, जनवरी 12 -- कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष चंद्रदेव गोप की अध्यक्षता में रविवार को मुख्य डाकघर के समीप स्थित डा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत एक दिवसीय उपवास सह धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गाय। धरना पर बैठे कांग्रेसियों ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना का नाम परिवर्तन कर वीबीजीराम जी नाम दे दिया गया है, जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ अन्याय है। इसके विरोध में यह धरना दिया गया है। इसके अलावा इस योजना में मजदूरों के लिए नौ नया कानून लाया जा रहा है, वह मनरेगा मजदूरों के हित में नहीं है। कांग्रेस केंद्र सरकार से मांग करती है कि इस मनरेगा योजना का नाम पूर्वत रहने दिया जाय, नहीं तो कांग्रस पार्टी चुप बैठने वाली नहीं है। इसके लिए कांग्रेस पार्टी का चरणबद्ध आंदोलन चलता रहेगा। धरना के दौरान कांग...